SMS Hospital: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में डॉक्टर्स का कैफेटेरिया बनेगा. जिमसें एक साथ 75 डॉक्टर्स बैठ सकेंगे. ये 24X7 खुला रहेगा.
जयपुर, राजस्थान
SMS Hospital: जयपुर में पेशेंट्स की सेहत का ख्याल रखने वाले डॉक्टर्स भी अब हॉस्पिटल में हाइजनिक ड्रिंक और फूड का स्वाद ले सकेंगे. क्योंकि, जयपुर के सबसे बडे एसएमएस हॉस्पिटल ( SMS Hospital) में फाइव स्टार सुविधाओं से युक्त कैफेटेरिया बनने जा रहा है. ये हॉस्पिटल के 75 साल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है. जब डॉक्टर्स के लिए फाइव स्टार सुविधाओं वाला कैफेटेरिया (Cafeteria) बनेगा. ये कैफेटेरिया 24X7 खुला रहेगा. जो करीब 1.20 करोड़ रुपए की लागत बनकर तैयार होगा. सरकार के बजट नहीं, बल्कि डोनेशन से कैफेटेरिया बनाया जा रहा है. ये डोनेशन एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College, jAIPUR) के एलुमिनाई ही दे रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान मेडिकल एलुमिनाई एसोसिएशन इन कॉपरेटिव प्रेसिडेंट (Rajasthan Medical Alumni Association in Cooperative President and US Nephrologist) और यूएस के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. भारत गुप्ता हैं. उन्होंने बताया कि, एसोसिएशन ने 60 लाख रुपए दिए हैं. बाकी 60 लाख रुपए अन्य मेंबर्स की ओर से दिए गए हैं.
SMS Hospital: 70 डॉक्टर एक साथ बैठ सकेंगे, दो हॉल बनेंगे (70 doctors will be able to sit together, two halls will be built)
बता दें कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज परिसर में लॉन्ड्री वाली जगह पर कैफेटेरिया बनाया जाएगा. जिसमें एक साथ 70 डॉक्टर बैठ सकेंगे. इसमें दो हॉल होंगे. जिसके हॉल में डॉक्टर्स के लिए तो दूसरा हॉल मेडिकल स्टाफ और रेजिडेंट्स के लिए होगा. दोनों हॉल के बीच में ओपन स्पेस भी रखा जाएगा.

SMS Hospital: डॉक्टर्स की परेशानी को देखते हुए लिया निर्णय (Decision taken in view of the problems of doctors)
एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत गुप्ता ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज से सन 1978 में ग्रेजुएट और 1981 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद सन 1991 तक एसएमएस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रहे. इसके बाद यूएस शिफ्ट हो गए. उन्हें और एसोसिएशन के सदस्यों को यह एहसास होता था कि रेजिडेंसी के दौरान नाइट ड्यूटी में खाने-पीने की जो परेशानियां होती थीं. उन परेशानियों का सामना अब रेजिडेंट्स को नहीं करना पड़े. इसके साथ ही डॉक्टर्स को भी ड्यूटी के दौरान हाइजनिक फूड मिले. इसलिए उन्होंने पूर्व प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा को यहां कैफेटेरिया बनाने का प्रपोजल दिया था. जिसे स्वीकृति मिली तो इंटीरियर का डिजाइन पूरी तरह से फाइनल हो चुका है.
SMS Hospital: रात में ड्यूटी देने वाली महिला डॉक्टर्स के लिए विकल्प (Option for women doctors doing night duty)
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक महेश्वरी ने बताया कि यहां पर बनने वाला कैफेटेरिया 24 फॉर 7 खुलेगा. इसमें सीनियर डॉक्टर्स के साथ-साथ रेजिडेंट्स भी इस कैफेटेरिया की सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे. ये कैफेटेरिया फाइव स्टार की तर्ज पर बनेगा. जिसमें रात में ड्यूटी देने वाली महिला डॉक्टर्स, महिला रेजिडेंट्स और अन्य महिला मेडिकल स्टॉफ को खाने-पीने की चीजें मिलेंगी. जहां पर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ खुद को सुरक्षित भी महसूस करेंगे.