जयपुर, राजस्थान
SMS News: मानसून जाते ही राजस्थान में मौसमी बीमारियां तेजी (increasing rapidly in Rajasthan) से बढ़ रही हैं. इसकी वजह से सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी हाउसफुल हो रही हैं. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (Principal Dr. Deepak Maheshwari) में बढ़ता दबाव कम करने और मरीजों को राहत देने के लिए प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी (SMS News) ने नया फैसला किया है. जिसके चलते अब एसएमस हॉस्पिटल में 12 घंटे की नॉन स्टॉप स्पेशल ओपीडी चलेगी.
एसएमएस (Sawai Mansingh Hospital) के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि 24 सितंबर यानी मंगलवार से ओपीडी चलेगी. ये ओपीडी सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक इमरजेंसी के सामने स्थित भवन में संचालित होगी. ये ओपीडी में 12 घंटे तक राउंड दि क्लॉक चलेगी. जिसमें जनरल मेडिसिन के डॉक्टर बैठेंगे. इस ओपीडी में केवल मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीज ही देखे जाएंगे.

मरीजों की दिक्कत देखकर लिया फैसला (Decision taken after seeing the problems of patients)
एसएमएस के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इस ओपीडी में इमरजेंसी पर जो मरीजों का दबाव आ रहा है. वो कम होगा. इसके साथ ही बल्कि ओपीडी में आने वाले दूसरी बीमारी के मरीजों को भी फायदा होगा. अभी लम्बी लाइन लगने से दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज में नंबर देरी से आता है. जिससे उन्हें परेशानी होती है. इसे देखकर ही हमने यह फैसला लिया है.