SNMC Agra: एसएनएमसी के कैंसर रोग विभाग के डॉक्टर्स ने पहली बार 13 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला है. कैंसर सर्जरी विभाग में चार घंटे तक इतने बड़े ट्यूमर के लिए ऑपरेशन चला.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC Agra: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में अंडाशय कैंसर से जूझ रही एक महिला मरीज गंभीर हालत में आई थी. जब महिला मरीज एसएनएमसी में आई तो उसका वजन करीब 49 किलो था. जबकि, उसके पेट में 13 किलो का ओवरी ट्यूमर था. बड़े आकार के ट्यूमर की वजह से उसका पेट गुब्बारे की तरह फूल गया था. इस पर एसएनएमसी के कैंसर विशेषज्ञों ने चार घंटे की सर्जरी की और 13 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला. आगरा के एसएनएमसी (SNMC Agra) में पहली बार इतने बड़े आकार का ट्यूमर निकाला गया. अब महिला मरीज की हालत में सुधार है. जल्द ही मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

एसएनएमसी के कैंसर सर्जन डॉ. वरुण अग्रवाल ने बताया कि एटा की 45 वर्षीय महिला एसएन में गंभीर हालत में आई थी. जब उसकी जांच की तो पता चला कि उसके पेट में ओवरी ट्यूमर है. निजी अस्पतालों के मना करने के बाद परिजन एसएनएमसी में महिला मरीज को लेकर आए थे. मरीज पहले कीमोथेरेपी भी ले चुकी थी. उसका वजन महज 49 किग्रा था. जिससे उसकी जान पर खतरा अधिक था. महिला की जांच के बाद इस पर विशेषज्ञों की टीम बनाकर साइटोरिडक्टिव सर्जरी की गई.
मरीज की हालत लगातार बिगड़ रही थी
कैंसर सर्जन डॉ. गौरव सिंह बताते हैं कि महिला मरीज को कई महीनों से पेट में सूजन, तेज दर्द, भूख न लगना और चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी. ट्यूमर बढ़ने से उसकी आंत, पेशाब की थैली और पेट के अन्य अंगों पर दबाव पड़ रहा था. जिसकी वजह से ही मरीज की हालत लगातार बिगड़ रही थी.
एसएनएमसी में फ्री सर्जरी (Free surgery in SNMC)
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पतालों में इस तरह की सर्जरी का खर्च 3-4 लाख रुपये आता है. एसएनएमसी में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक होने से अति गंभीर मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो रहा है. इस टीम में डॉ. अंशिका मित्तल, डॉ. वर्षा, डॉ. ईशान, डॉ. नमन, एनेस्थीसिया टीम में डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. दीपिका, डॉ. सालू, डॉ. विकास और डॉ. वैभव भी शामिल रहे.