SNMC Agra: जापान और अमेरिका के बाद आगरा के डॉक्टर्स ने की दुर्लभ सर्जरी, यूं किया ट्यूमर अलग
SNMC Agra: After Japan doctors of Agra performed rare surgery
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC Agra: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की टीम ने एक दुर्लभ सर्जरी करके मरीज की जान बचाई है. डॉक्टर्स (SNMC Agra) की टीम ने विशाल इंट्रामस्कुलर नेक ट्यूमर (intramuscular neck tumor) की जटिल सर्जरी करके मरीज का दर्द दूर किया है. इस ट्यूमर (tumor) की वजह से मरीज की गर्दन की धमनियां घिर गई थीं. जो मरीज की गर्दन के पीछे एक त्रिभुज की तरह मांसपेशियों (muscles) से जुड़ा हुआ था. डॉक्टर्स की इस तरह की सर्जरी से एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि एसएनएमसी के चिकित्सक जटिल सर्जरी करके मरीजों का दर्द दूर करने के साथ ही उनकी जान बचा रहे हैं. इसके लिए डॉक्टर्स की टीम बधाई की पात्र है.
ये भी पढ़ें… World Pneumonia Day: हल्के में न लें निमोनिया, ये जानलेवा बीमारी
एसएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी टीम में सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. करण आर. रावत ने बताया कि ऐसे ट्यूमर के मामले जापान (Japan) , पौलैण्ड (Poland ) (और उत्तरी अमेरिका North America) में ही केवल तीन मिले हैं. उनका दावा है कि, अभी तक दुनिया में ऐसे ट्यूमर के केवल तीन मामले मिले हैं. जो जापान, पोलैंड, और उत्तरी अमेरिका में रिपोर्ट किए गए हैं. इस ट्यूमर का आकार 17 सेमी x 6 सेमी था. इस सर्जरी में शून्य रक्तस्राव रहा. जिसमें ट्यूमर को सावधानीपूर्वक अन्य संरचनाओं से अलग किया गया. एसएन मेडिकल कॉलेज में ऐसे जटिल और दुर्लभ मामलों से निपटने के लिए सभी नवीनतम उपकरण और आधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध हैं. जिससे ये सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है. अब मरीज की हालत ठीक है.
SNMC Agra: सर्जरी टीम में ये रहे शामिल
सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. करण आर. रावत के साथ सर्जरी टीम में डॉ. कनिका बोरा, डॉ. प्रखर सिंह, डॉ. रेनू सिंह और एनेस्थेसिया टीम डॉ. भारती, डॉ. अनुभव, डॉ. आकाश, डॉ. रितिका शामिल रहे.