SNMC Agra: आगरा और आसपास जिलों के कैंसर मरीज अब एसएनएमसी की कैंसर यूनिट में बेहतर उपचार करा सकेंगे. उन्हें सिकाई के लिए जयपुर, दिल्ली, लखनऊ और अन्य शहर नहीं भटकना नहीं जाना पड़ेगा.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC Agra: उत्तर प्रदेश के (SN Medical College, Agra) आगरा में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार को केंद्रीय मंत्री (Union Minister Prof. SP Singh Baghel) प्रो. एसपी सिंह बघेल और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister in UP government Yogendra Upadhyay) योगेंद्र उपाध्याय ने लिनाक ब्लॉक (कैंसर यूनिट) शुभारंभ हो गया. कैंसर यूनिट (Linak Block) में 30 करोड़ से स्थापित मशीनों से आगरा और आसपास के मरीजों की सिकाई अच्छी तरह से होगी. आगरा और आसपास के कैंसर मरीजों को बेहतर उपचार और सिकाई के लिए जयपुर, दिल्ली, लखनऊ और अन्य शहर नहीं भटकना नहीं जाना पड़ेगा. कैंसर मरीजों को एसएनएमसी की कैंसर यूनिट में बेहतर और रियायती दरों पर अत्याधुनिक मशीनों से सिंकाई मिलेगी.
बता दें कि लिनाक ब्लॉक के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि कैंसर रोगियों के लिए लिनाक ब्लॉक में 30 करोड रुपये की दो अत्याधुनिक मशीनें आईं हैं. जिसमें कैंसर मरीजों की रेडियोथैरेपी यानी सिकाई करने के लिए एम्स की तरह से लीनियर एक्सीलरेटर मशीन लगाई गई है. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि एसएनएमसी मिनी एम्स बन रहा है. संस्थान में मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है. केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार लगातार पढाई और दवाई को लेकर कार्य कर रही है.

SNMC Agra: नई मशीनों से कैंसर वाले कोशिकाएं ही नष्ट होंगी (Only cancer cells will be destroyed by new machines)
एसएनएमसी के कैंसर रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता का कहना है कि लिनाक ब्लॉक में लीनियर एक्सीलरेटर मशीन से कैंसर मरीज की रेडियोथैरेपी करने पर कैंसर वाली कोशिकाएं ही नष्ट होंगी. इस मशीन से कैंसर से ग्रसित कोशिकाएं के आसपास की स्वस्थ कोशिकाएं और टिश्यू पर कोई असर नहीं होगा. इस मशीन से रेडियोथैरेपी के साइड इफेक्ट भी कम रहेंगे. लिनाक ब्लॉक की दीवारों की चौड़ाई 3.30 मीटर है. इसके चलते खतरनाक किरणें किसी अन्य स्वस्थ लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी.

SNMC Agra: रियायती दर पर मिलेगा इलाज (Treatment will be available at concessional rates)
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कैंसर यूनिट में बेहद आधुनिक मशीन स्थापित की गई हैं. इससे आगरा के आसपास के मरीज भी लाभान्वित होंगे. कैंसर यूनिट सबसे खास बात ये है कि यहां की दोनों अत्याधुनिक मशीनों से शरीर के सभी किसी भी हिस्से के अंग की रेडियोथैरेपी हो सकेगी. अभी जयपुर और दिल्ली में इलाज कराने के लिए मरीज जाते थे. एसएनएमसी की अत्याधुनिक मशीनों से आगरा और आसपास के जिलों में मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा. यहां पर उपचार का चार्ज भी बेहद कम हैं. निजी सेंटरों के मुकाबले यहां पर चार गुना कम चार्ज है.