SNMC में भर्ती हुए एक मरीज की आंख का ट्यूमर इतना बड़ा हो गया था. जिससे मरीज को दिखना बंद हो गया था. करीब एक साल से मरीज कुछ भी देख नहीं पा रहा था.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College Agra) में डॉक्टर्स (Doctors) की टीम ने मरीज की आंख का ऑपरेशन (Operate) करके ट्यूमर (Tumor) निकाला है. आंकोलॉजी विभाग (Oncology Department) की टीम ने डॉक्टर्स की टीमने ऑपरेशन किया है. मरीज तमाम हॉस्पिटल में भटकने के बाद SNMC आया था. जहां पर चिकित्सकों ने मरीज की आंख की जांच की. ट्यूमर की बायोप्सी जांच (Biopsy Test) की. तो उसकी आंख में दुर्लभ स्यूडोट्यूमर (Pseudotumor) का पता चला था. जिस पर डॉक्टर्स की टीम ने मरीज का ऑपरेशन किया. अब उसकी सेहत (Health) में सुधार है. वो स्वस्थ (Healthy) है.

SNMC: मरीज एक साल से देख नहीं पा रहा था (The patient was unable to see for a year)
एसएन मेडिकल कांलेज में जब मरीज आया तो उसकी हालत बेहद गंभीर थी. आंख का ट्यूमर बहुत बडा हो गया था. डॉक्टर्स के अनुसार, बीते दिनों मरीज अपनी दाहिनी आंख में एक बड़े ट्यूमर के साथ आया था. उसने बताया था कि ट्यूमर के कारण एक साल से अधिक समय से देख नहीं पा रहा हूं. कई अस्पताल में इलाज के लिए गया. लेकिन, सभी जगह से उसे इनकार कर दिया गया था. जिससे उसकी प्रारंभिक जांच में सार्कोमा का संदेह हुआ था. जिस पर इमेजिंग में दाहिनी कक्षा में एक ट्यूमर का पता चला. जो एक्स्ट्राओकुलर मांसपेशियों को प्रभावित कर रहा था. इससे ऑप्टिक तंत्रिका को नुकसान हो रहा था.

मरीज की ऊपरी और निचली पलकें बचाकर हुई सर्जरी (Surgery was done by saving the upper and lower eyelids of the patient)
एसएनएमसी के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत लवानिया ने बताया कि मरीज की सर्जरी के दौरान ऊपरी और निचली पलकों, लेवेटर मांसपेशी, ऑर्बिक्युलिस ओकुली और एक्स्ट्राओकुलर मांसपेशियों को बचाकर ट्यूमर निकाला गया है. जो एक जटिल सर्जरी है. पूरी टीम ने अच्छी तरह से ये सर्जरी की है. जिससे मरीज की सेहत में सुधार है. अब मरीज को एक कृत्रिम आंख लगाई जाएगी.
ऑपरेशन टीम ये रहे शामिल (These were the members of the operation team)
एसएनएमसी के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत लवानिया के साथ ही डॉ. जूही सिंघल, एनेस्थीसिया टीम डॉ. योगिता द्विवेदी, डॉ. अंकिता, डॉ. दीपक, डॉ. पालिका, ऑपरेटिंग टीम डॉ. वरुण के. अग्रवाल, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. वर्षा, डॉ. मयंक ने सर्जरी टीम में शामिल रहे. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएनएमसी में लगातार गंभीर मरीज का बेहतर उपचार और जटिल सर्जरी की जा रही हैं. जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है. एसएनएमसी के डॉक्टर्स की टीम इससे पहले भी कैंसर की सर्जरी कर चुकी हैं.