आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC Agra: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College, Agra) के डॉक्टर्स की टीम ने एक बुजुर्ग के हाथ की सर्जरी की है. एसएनएमसी के प्लास्टिक सर्जरी (SNMC Agra ) विभाग की ओपीडी में एक 52 वर्षीय मरीज आए. जिनके हाथ में समस्या थी. मरीज के बाय हाथ में झनझनाहट और दर्द था. जिस पर डॉक्टर्स ने हाथ देखा तो उसकी सर्जरी प्लानिंग की. डॉक्टर्स की टीम ने मरीज के बांये हाथ की रिंग फिंगर (चौथी उंगली) की सर्जरी की. अब मरीज का हाथ ठीक है.
ये भी पढ़े SNMC Agra: जापान और अमेरिका के बाद UP में डॉक्टर्स ने की दुर्लभ सर्जरी
बता दें कि एसएनएमसी के प्लॉस्टिक सर्जरी विभाग (Plastic Surgery Department of SNMC) की ओपीडी में एक मरीज आए. प्लास्टिक सर्जरी विभाग में (Dr. Pranay Singh Chakotia) डाॅ. प्रणय सिंह चकोटिया (एमसीएच) ने मरीज की सर्जरी करने की बात कही. मरीज की हाथ की अंगुली में गांठे महसूस हो रही थीं. जिसकी वजह से मरीज अपने दिन प्रतिदिन के कार्य करने में असफल था. उसे काफी परेशानी थी. जिस कारण मरीज का आत्मविश्वास कम रहता था. मरीज की जांचों में टेनॉसिनोवियल ज्वॉइंटस सेल ट्यूमर का पता चला है. जिसकी वजह से मरीज को आसपास की नसों पर दबाव रहता है.
ये भी पढ़े SNMC के डॉक्टर्स ने सर्जरी कर आँख का ट्यूमर निकाला, लगेगी कृत्रिम आंख
SNMC Agra: सर्जरी करके अंगुली की गांठे निकालीं (Finger lumps removed through surgery)
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्लॉस्टिक सर्जरी विभाग के डाॅ. प्रणय सिंह चकोटिया (एमसीएच) ने इस समस्या का ऑपरेशन किया. डॉक्टर्स की टीम ने मरीज की बांये हाथ की रिंग फिंगर (चौथी अंगुली) की सभी गांठों को सर्जरी करके निकाला. सर्जरी टीम में डॉ. आशीष मनोहर, डॉ. सागर गर्ग, डॉ. निखिल भाटी शामिल रहे. डाॅ. प्रणय सिंह चकोटिया ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज की छुट्टी कर दी गई. मरीज की हालत में सुधार है. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन मेडिकल आगरा में इस तरह के ऑपरेशन होने से यहां के मरीजों को जयपुर-दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है.