SNMC Agra के डॉक्टर्स की टीम ने फिरोजाबाद के चूड़ी कारीगर की बाईं पसलियां कई जगह से टूटने (Flail Chest) और टूटी हुई हड्डियों के टुकड़े फेफड़ों में घुसने पर जटिल सर्जरी की. जिससे ही मरीज की जान बची है.
S
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College, Agra) के डॉक्टर्स ने पडोसी जिले फिरोजाबाद के चूड़ी कारीगर (bangle artisan) की जिंदगी बचाई है. एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. चूड़ी कारीगर छाती पर ऑटो गिरने से सभी बाईं पसलियां कई जगह से टूट गईं (Flail Chest) और टूटी हुई हड्डियों के टुकड़े फेफड़ों में घुस गया था. जिससे फेफड़ों में खून भर गया. उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई. वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था. इतना ही नहीं, ऑक्सीजन स्तर लगातार गिरता जा रहा था.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी 55 वर्षीय नरेंद्र पाल सिंह पेशे से चूड़ी कारीगर है. गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में आया तो यहां पर कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन डॉ. सुशील सिंघल और उनकी विशेषज्ञ टीम ने बिना समय गंवाए आपातकालीन सर्जरी का निर्णय लिया. मरीज नरेंद्र पाल सिंह की जटिल सर्जरी 4 घंटे में हुई. जिसमें मरीज के फेफड़ों की मरम्मत (Lung Repair) की गई. इसके साथ ही सभी टूटी हुई पसलियों की प्लेटिंग (Artificial Ribs Fixation) करके मरीज को नई जिंदगी दी गई.
SNMC Agra: सर्जरी के बाद स्वस्थ मरीज किया डिस्चार्ज (Healthy patient discharged after surgery)
इस बारें में एसएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. सुशील सिंघल ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज को एक दिन आईसीयू में निगरानी में रखा गया. इसके बाद 14 दिनों की गहन देखभाल के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिया गया. आज मरीज नरेंद्र पाल सिंह पूरी तरह खतरे से बाहर हैं. सर्जरी और उपचार के बाद सामान्य जीवन की ओर बढ़ रहे हैं.
SNMC Agra: उत्तर भारत में दुर्लभ जीवनरक्षक सर्जरी (Rare life-saving surgery in North India)
एसएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन डॉ. सुशील सिंघल ने बताया कि ये एक जटिल सर्जरी थी. जो उत्तर भारत में बहुत कम ही डॉक्टर्स करते है. क्योंकि, विशेषज्ञता और जागरूकता की कमी के कारण कई मरीज समय पर सही इलाज नहीं करा पाते और अपनी जान गंवा देते हैं. बीते सालों में एसएन मेडिकल कॉलेज में ये सर्जरी सफलतापूर्वक अंजाम देकर डॉक्टर्स की टीम ने ये साबित किया है कि सही समय पर किया गया इलाज किसी भी जीवन को बचा सकता है.

सर्जरी टीम: डॉ. सुशील सिंघल (कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन), डॉ. यशवर्धन, डॉ. आकाश, डॉ. ज़फर
एनेस्थीसिया टीम: डॉ. अर्चना, डॉ. अतीहर्ष (क्रिटिकल केयर), डॉ. कृष्णा, डॉ. श्रेयस
स्टाफ: मोनू, सचिन
SNMC Agra: अब दिल्ली और जयपुर वाली सर्जरी आगरा में हो रही (Now the surgery of Delhi and Jaipur is being done in Agra)
इस पूरी सर्जरी में सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. प्रशांत लवानिया का बड़ा सहयोग रहा. इस सर्जरी को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि, एसएनएमसी में सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीमें लगातार जटिल से जटिल सर्जरी अब सफलता के साथ की जा रही हैं. जिससे आगरा और आसपास के मरीजों को गंभीर बीमारी और सर्जरी के लिए दिल्ली या जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.