SNMC Agra: आगरा और आसपास के जिलों के गंभीर बामारी के मरीजों को एसएनएमसी में बेहतर उपचार मिल रहा है. एसएनएमसी में मरीजों की जटिल सर्जरी हो रही हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (Sarojini Naidu Medical College Agra) के डॉक्टर्स ने एक महिला की जान बचाई है. यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर्स की टीम ने गुर्दे की नली को मूत्राशय में प्रत्यारोपित किया. डॉक्टर्स की टीम ने मूत्राशय व योनि मार्ग के फिस्टुला (complex surgery of fistula of the bladder and vaginal tract) की जटिल सर्जरी करके एक गरीब महिला को नया जीवनदान दिया गया. इस पर एसएनएमसी (SNMC) के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि, एसएसएनसी में लगातार सुविधाएं बढ रही हैं. जिससे यहां आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है.
रसौली के ऑपरेशन के बाद बिगडी महिला की हालत (Woman’s condition worsened after fibroid operation)
एसएनएमसी के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत लवानिया ने बताया कि 33 वर्षीय बोदला निवासी महिला की रसौली का ऑपरेशन निजी अस्पताल में हुआ था. इसके बाद महिला के पेट दर्द बढ़ना शुरू हो गया. महिला को पेशाब में दर्द, खून आना, बुखार व योनि मार्ग से निरंतर मूत्र का रिसाव शुरू हो गया. इस पर महिला ने कई चिकित्सक को दिखाया. मगर, उसकी हालत हर दिन खराब हो रही है. पत्नी का इलाज कराने के लिए मजदूर पति ने काम छोड़ दिया. जिससे परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उसने कर्ज लेकर प्रतिदिन 500 रूपये के पैड का प्रयोग शुरू कर दिया. मगर, मूत्र रिसने की वजह से महिला घर से बाहर काम भी करने में असमर्थ हो गई.
यूवीएफ व वीवीएफ फिस्टुला विद यूरीनोमा प्रॉब्लम थी (UVF and VVF fistula with urinoma was the problem)
एसएनएमसी के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत लवानिया ने बताया कि महिला को लेकर उसका पति एसएनएमसी के यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में आया. जिस पर उसकी गुर्दे की नली चोटिल होने की जानकारी हुई. इस पर मूत्राशय व योनि मार्ग का गलत रास्ता बन गया था (यूवीएफ व वीवीएफ फिस्टुला विद यूरीनोमा). जिस पर महिला को भर्ती किया. उसका तुरंत ऑपरेशन का निर्णय किया गया. उसकी 3 घंटे तक जटिल रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की. जिसमें गुर्दे की नली को मूत्राशय में प्रत्यारोपित किया. मूत्राशय व योनि मार्ग के फिस्टुला को बंद किया गया.
सर्जरी के बाद मरीज की हालत बेहतर (The patient’s condition is better after surgery)
एसएनएमसी के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत लवानिया ने बताया कि ये सर्जरी सफल रही. जिसके बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई. अब महिला पूर्णतया स्वस्थ है. उसके पेट दर्द नहीं हैं. ना ही उसे पेशाब की समस्या है. साधारण तरीके से मूत्र कर पा रही है. जल्द ही वो अपनी अपने काम पर वापस जा सकती है. एसएनएमी के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम लगातार जटिल से जटिल ऑपरेशन करके मरीजों की जान बचा रहे हैं. जिससे आगरा और आसपास के जिलों के मरीज निरंतर मिल रहा है.