आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC Agra: भारतीय बाल सर्जन संघ (IAPS) के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. एच.पी.एस. मिगलानी शनिवार को आगरा आए. उन्होंने सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (SNMC) आगरा में ‘हाइपोस्पेडियास’ सर्जरी (Hypospadias’ surgery) पर आयोजित कार्यशाला में व्याख्यान दिया. कार्यशाला में डॉ. एच.पी.एस. मिगलानी (Dr. H.P.S. Miglani) ने दो डिस्टल हाइपोस्पेडियास मामलों का प्रीपुसीप्लास्टी सहित लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन किया. जिसमें प्रीप्यूस संरक्षण की आमूलचूल तकनीक ने सभी को प्रभावित किया.

डॉ. एच.पी.एस. मिगलानी ने एसएनएमसी के एलटी‑4 कक्ष में हाइपोस्पेडियास के बारे में मूल बातों के साथ ही प्रीप्यूस संरक्षण की तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डॉ. एच.पी.एस. मिगलानी के व्याख्यान से विभाग के पोस्टग्रेजुएट छात्रों व संकाय सदस्यों को अधिक फायदा होगा. इसके लिए कार्याशाला में शामिल सभी डॉक्टर्स इसकी सराहा कर रहे हैं. कार्याशाला के जरिए IAP आगरा के अन्य बाल सर्जन व चिकित्सकों के साथ बेहर संबंध और ट्रेनिंग बेहतर करना है.
ऐसी कार्याशाला होती रहेंगी
एसएनएमसी में आयोजित कार्यशाला को लेकर प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं नियमित रूप से आयोजित होती रहनी चाहिए. इस दिशा में एसएनएमसी लगातार कार्य कर रहा है. कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश गुप्ता रहे.