SNMC AGRA: आगरा और आसपास के जिलों के हृदय रोगियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलेगी. हार्ट रोगियों को बाईपास सर्जरी के लिए अब दिल्ली, जयपुर जैसे शहर नहीं जाना होगा. एसएन मेडिकल काॅलेज में महज आठ हजार रुपये में हार्ट की बाईपास सर्जरी होने लगेगी.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC AGRA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College in Agra) में हृदय रोगियों को और बेहतर उपचार मार्च से मिलने लगेगा. एसएनएमसी (SNMC AGRA) में हृदय रोगियों के लिए एक और सुविधा बाईपास सर्जरी की मार्च से शुरू होगी. जिसके लिए 2.15 करोड़ रुपये की कीमत में हार्टलंग मशीन (Heartlung Machine) आ रही है. जो केंद्र सरकार ने प्रदान की है. जिससे एसएनएमसी की सुपर स्पेशियलिटी विंग में आयुष्मान कार्डधारक (Ayushman Cardholders) और असाध्य रोग योजना (Incurable Disease Scheme) के लाभार्थियों (Beneficiaries) के निशुल्क सर्जरी (Free Surgeries) होंगी. इसके साथ ही अन्य मरीजों के लिए ऑपरेशन का शुल्क आठ हजार रुपये रहेगा.
बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशियलिटी विंग में कैथलैब है. मगर, अभी तक यहां पर हार्ट की बाईपास सर्जरी की सुविधा नहीं है. जिससे आगरा और आसपास के जिलों से आने वाले हृदय रोगियों को परेशानी हो रही है. ऐसे में अब मरीजों की परेशानी को लेकर करीब 2.15 करोड़ रुपए की हार्टलंग मशीन अगले महीने तक एसएन मेडिकल कॉलेज को मिल जाएगी. जिसके लिए कॉर्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर पहले ही बन चुका है. जहां पर ये मशीन स्थापित करके मार्च में हार्ट की सर्जरी शुरू हो जाएगी.
SNMC AGRA: कैथ लैब में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी की सुविधा (Angiography and Angioplasty Facilities in the Cath Lab)
एसएनएमसी (NMC Principal Dr. Prashant Gupta) के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अभी एसएनएमसी की सुपर स्पेशियलिटी विंग में स्थापित कैथ लैब में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर की सुविधा ही हृदय रोगियों को मिल रही है. ऐसे में अभी बाईपास सर्जरी के लिए मरीजों को निजी अस्पताल या फिर लखनऊ, जयपुर और दिल्ली जाना पड़ता है. जल्द ही एसएनएमसी में हार्ट की बाईपास सर्जरी शुरू होगी. जिससे हृदय रोगियों को इलाज, जांच और ऑपरेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
SNMC AGRA: फ्री में हार्ट की बाईपास सर्जरी (Free Heart Bypass Surgery)
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार से अत्याधुनिक मशीन मिल रही है. जिसके आने से हृदय रोग के सभी तरह की सर्जरी एसएन में हो सकेंगी. अभी निजी अस्पतालों में बाईपास सर्जरी का खर्च 3-4 लाख रुपये है. मगर, एसएनएमसी में हार्ट की बाईपास सर्जरी का खर्च करीब 8 हजार रुपये आएगा. इसके साथ ही आयुष्मान कार्डधारक, असाध्य रोग योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के लाभार्थियों के लिए ये सेवा निशुल्क रहेगी.
हर महीने 25-30 मरीज बाईपास सर्जरी कराने आ रहे मरीज (25-30 patients are coming in every month for bypass surgery)
सीटीवीएस विभाग के डॉ. सुशील सिंघल ने बताया कि कि हृदय रोग की नस ब्लॉक होने पर बाईपास सर्जरी की जाती है. इसमें पैरों में ही मौजूद अतिरिक्त नस का उपयोग किया जाता है. जिसमें ब्लॉकेज स्थान से पहले कट लगाकर नई नस जोड़कर हृदय के लिए रक्तसंचार संचालित किया जाता है. जिससे मरीज की जीवन बच जाता है. हार्टलंग मशीन से ब्लॉकेज और लीकेज वाल्व की सर्जरी भी कर सकते हैं. बाईपास सर्जरी के लिए अभी महीने में 25-30 मरीज आते हैं. मशीन लगने के बाद मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी.
