SNMC Agra: डायलिसिस यूनिट में बीते सप्ताह रात की शिफ्ट शुरू की. ये शिफ्ट भी फुल है. हर दिन 40-50 मरीजों की डायलिसिस हो रही है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC Agra: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशियलिटी विंग में गरीब किडनी मरीज की राशन कार्ड से फ्री डायलिसिस हो रही है. मरीजों की संख्या अधिक होने से तीसरी शिफ्ट भी फुल हो गई है. मरीजों का कहना है कि राशनकार्ड से फ्री में डायलिसिस की सुविधा मिलने से हर माह 20 हजार रुपये से अधिक की बचत हो रही है. एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि किडनी मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर यहां पर पांच मशीनें और बढ़ाने की तैयारी है.
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि डायलिसिस यूनिट में अब 20 मशीनें हैं. यूनिट में डायलिसिस कराने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसकी वजह से बीते सप्ताह से यूनिट में रात की शिफ्ट डायलिसिस की सुविधा शुरू की. अब ये शिफ्ट भी फुल हो गई है. हर दिन एसएनएमसी की डायलिसिस यूनिट में 40-50 मरीजों की डायलिसिस हो रही है. यहां राशनकार्ड धारक किडनी मरीजों की फ्री में डायलिसिस होती है.
SNMC Agra : किडनी बायोप्सी की भी निशुल्क सुविधा
किडनी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अपूर्व जैन ने बताया कि यूनिट में हर महीने 20-25 मरीजों के कैथेटर प्रक्रिया और 30-40 किडनी बायोप्सी की जा रही है. राशनकार्ड धारक किडनी मरीजों के लिए ये सुविधा पूरी तरह से निशुल्क हैं. मरीजों की डायलिसिस, दवा निशुल्क है. साथ ही डायलिसिस के वक्त मरीज को किसी तरह की चिकित्सकीय दिक्कत होने पर विशेषज्ञों की टीम भी रहती है. जिससे तत्काल इलाज भी मिल रहा है. डायलिसिस यूनिट की टीम में डॉ. मुदित खुराना और डॉ. कैरवी भारद्वाज भी सहयोग कर रहे हैं.
