SNMC Agra में डॉक्टर्स की टीम ने एक बुजुर्ग मरीज के गुर्दे की सर्जरी करके 400 ग्राम की पथरी निकाली है. ये एक जटिल सर्जरी थी. अब मरीज की तबियत ठीक है.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC Agra: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College, Agra) में 60 साल के मरीज के गुर्दे (Kidney Surgery) की सर्जरी की. डॉक्टर्स कीर टीम ने लगभग दो घंटे की सर्जरी में मरीज के गुर्दे से करीब 400 ग्राम की पथरी निकाली है. जिसका साइज 8 8 सेंटीमीटर है. सर्जरी के बाद मरीज अब स्वस्थ है. SNMC Agra की डॉक्टर्स ने बताया कि मरीज के गुर्दे में पथरी का साइज अधिक बड़ा था. जिससे ये सर्जरी करना बेहद जटिल था.
SNMC Agra के सर्जरी विभाग की डॉ. ऋचा जैमन ने बताया कि मरीज पिछले 2 साल से गुर्दे की बीमारी से परेशान था. उसने कई तरह की जांचें कराई. जिसमें पता चला कि मरीज के बायें गुर्दे में स्टेगहॉर्न केल्कुलस था. जो एक प्रकार का किडनी स्टोन है. जो बार-बार मूत्र मार्ग में संक्रमण (यूटीआई) के कारण बनता है.

काउंसलिंग में मरीज ने बताया कि 40 साल पहले एक गुर्दे का ऑपरेशन किया गया था. संक्रमण व दोबारा से ऐसा नहीं हो. इसलिए, सर्जरी करना बेहद जरूरी था. इस पर डॉ. पुनीत श्रीवास्तव और डॉ. भावना वर्मा के साथ ही बुजुर्ग मरीज की सर्जरी की प्लानिंग की.
SNMC Agra: सर्जरी के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ मरीज (Patient is now completely healthy after surgery)
एसएनएमसी (SNMC Agra) के सर्जरी विभाग की डॉ. ऋचा जैमन ने बताया कि मरीज की सर्जरी पीसीएनएल प्रक्रिया से करते हैं. लेकिन, मरीज के गुर्दे में पथरी का आकार अधिक बड़ा था. जिसकी वजह से ओपन सर्जरी करनी पड़ी. करीब दो घंटे तक ये सर्जरी चली.
SNMC Agra: ये थी सर्जरी टीम (surgery team)
एसएनएमसी (SNMC Agra) के सर्जरी विभाग की डॉ. ऋचा जैमन ने बताया कि सर्जरी टीम में मेरे साथ ही डॉ. प्रियंका, डॉ. ललित व डॉ. मनू भी शामिल रहे. इसके साथ ही सर्जरी में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. अपूर्व मित्तल व उनकी टीम में डॉ. मंजरी भी शामिल रहे.