SNMC Agra: आगरा के एसएनएमसी की सुपर स्पेशियलिटी विंग में अगले सप्ताह से पंजीकरण शुरू होगा. जिससे मार्च से ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. इसके लिए केजीएमयू से चार डॉक्टर की टीम प्रशिक्षण लेकर आ चुकी है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC Agra: उत्तर प्रदेश में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College, Agra) में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मार्च में शुरू होगी. इसमें राशन कार्डधारकों को निशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आयुष्मान कार्डधारक और मुख्यमंत्री राहत कोष के लाभार्थियों को भी निशुल्क सुविधा होगी. इसके साथ ही अन्य मरीजों को करीब साढ़े तीन लाख रुपये का खर्च आएगा.
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक से किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति मिल गई है. इसके बाद अगले सप्ताह से मरीजों का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा. इसमें राशन कार्डधारकों को किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा निशुल्क मिलेगी. शासन ने कार्डधारकों को भी असाध्य योजना में शामिल किया है. कार्डधारकों को डायलिसिस भी निशुल्क मिल रही है। योजना के बिना
SNMC Agra: आईसीयू और वार्ड में बढ़ाए गए बेड
किडनी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अपूर्व जैन ने बताया कि किडनी रोग विभाग में बेड बढ़ाकर 26 कर दिए हैं. इससे वार्ड में अब चार बेड एचडीयू और दो बेड आईसीयू में हैं. 20 बेड की डायलिसिस यूनिट है. अगले सप्ताह से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पंजीकरण करना शुरू कर देंगे. किडनी दाता और लेने वाले की जांचें और कानूनी प्रक्रिया में करीब दो से तीन महीने का समय लग जाता है. ये सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मार्च से ऑपरेशन करना शुरू कर देंगे.
निजी में दस लाख का खर्च
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएनएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट का शुल्क करीब 3.50 लाख रुपये रहेगा. अभी सरकार इसका शुल्क तय करेगी. वैसे केजीएमयू लखनऊ में किडनी ट्रांसप्लांट का जो शुल्क होगा, वह ही लागू होगा. निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपये से अधिक का खर्च आता है. केजीएमयू लखनऊ में किडनी ट्रांसप्लांट के चार चिकित्सक प्रशिक्षण भी ले चुके हैं. चिकित्सक और तकनीकी स्टाफ भी नियुक्त कर दिया है.
