आगरा, उत्तर प्रदेश
आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. ये रैली देश में टीबी के प्रति जनसमूह में जागरूकता बढ़ाना और टीबी उन्मूलन के 100 दिवसीय अभियान को सफल बनाना है. रैली की संयोजक डॉ. रेनू अग्रवाल नोडल अधिकारी रही हैं.
एसएनएमसी की मीडिया प्रभारी डॉ. प्रीति भारद्धाज ने बताया कि रैली का उद्देश्य टीबी के प्रति जनसमूह में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही टीबी उन्मूलन के 100 दिवसीय अभियान को सफल बनाना है. इसके चलते ही नुक्कड़ नाटक एवं जनजागरूकता संदेशों के माध्यम से टीबी के लक्षण, बचाव और इलाज के प्रति जानकारी प्रदान की गई. इसके साथ ही टीबी उन्मूलन के इस अभियान में सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे इस गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे. ये रैली जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज को स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका के उद्देश्य से की गयी.

SNMC Agra News: टीबी के उन्मूलन पर फोकस
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि टीबी के उन्मूलन के लिए समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक उचित चिकित्सा सुविधा, सुलभ जांच एवं दवाओं की सहज उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

SNMC Agra News: रैली में ये रहे मौजूद
जनजागरुकता रैली में टीबी चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गजेंद्र विक्रम सिंह, टीबी एंड चेस्ट विभाग के प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनीषा, डॉ. हिमालय सिंह, रेजिडेंट डॉक्टर और अंडरग्रेजुएट छात्र-छात्राओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी रही.