SNMC Agra: नई एक्सरे मशीन के सामने मरीज के खड़े होते ही एक्सरे होगा और फिर फिल्म निकलेगी. जिसमें महज दो मिनट का समय लगेगा. एक्सरे के बाद फिल्म लेकर मरीज उसी समय डॉक्टर को दिखाकर परामर्श ले सकेंगे.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एसएन मेडिकल कालेज (SN Medical College, Agra) की ओपीडी (OPD) में दर्द, खांसी सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को एक्सरे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बुधवार शाम एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC Agra) में नई अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे (digital X-ray machine) मशीन स्थापित की गई. जिससे अब ओपीडी में ही मरीजों का दो मिनट में एक्सरे हो सकेगा. मरीजों को एक्सरे के इंतजार में नहीं करना पड़ेगा. जिससे मरीजों को परामर्श भी मिल सकेगा.
बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में हर दिन करीब 3000 से अधिक रहती हैं. जिसमें तमाम मरीज से ग्रसित मरीज परामर्श लेने पहुंचते हैं. इसमें से करीब 300 से अधिक मरीज ऐसे होते हैं. जो घायल, फ्रैक्चर, घुटने में दर्द, खांसी से ग्रस्ति होते हैं. जिन्हें एक्सरे कराने की जरूरत होती है. ऐसे में अभी मरीजों को एक्सरे के लिए चक्कर लगाते हैं. तब कहीं जाकर उनका एक्सरे होता था.

SNMC Agra: चिकित्सक की सलाह पर भटकते हैं मरीज (Patients wander on the advice of the doctor)
बता दें कि जब मरीज डॉक्टर के पास जाते हैं तो चिकित्सक की एक्सरे कराने की सलाह दी जाती है. ऐसे में मरीज अपना एक्सरे कराने के लिए रेडियोडायग्नोस्टिक विभाग जाना पड़ता था. एक्सरे कराने के बाद फिल्म और रिपोर्ट लेकर मरीज ओपीडी पहुंचते थे. तब तक ओपीडी बंद हो जाती थी. इसकी वजह से मरीज निजी सेंटर पर एक्सरे कराते जाते थे. जिससे उनकी जेब पर भार आता था.
SNMC Agra: दो मिनट में होगा एक्सरे, मिलेगी रिपोर्ट (X-ray will be done in two minutes, report will be available)
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि ओपीडी में डिजिटल एक्सरे की सुविधा बुधवार से शुरू की गई है. जहां पर ओपीडी के मरीजों के एक्सरे हो जाएंगे. उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा. रेडियोडायग्नोस्टिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह ने बताया कि एसएनएमसी की ओपीडी के मरीजों के लिए अत्याधुनिक 1000 (मिली पंपियर, एमए) डिजिटल मशीन लगाई गई है. इस मशीन के सामने मरीज के खड़े होते ही एक्सरे हो जाएगा और फिल्म निकल आएगी. जिसमें महज दो मिनट का समय लगेगा. एक्सरे के बाद फिल्म लेकर मरीज उसी समय डॉक्टर को दिखाकर परामर्श ले सकेंगे.