आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC News: आगरा के एसएन मेडिकल (SNMC News) कॉलेज के सुपर स्पेशियलटी विंग ने एक बुजुर्ग किसान को नई जिंदगी दी है. किसान को धूम्रपान की लत थी. जिसकी वजह से धीरे-धीरे किसान की टांगों पर असर दिखाना शुरू किया. धूम्रपान की आदत से किसान की दाईं टांग की प्रमुख रक्त वाहिनी 90% अवरुद्ध हो गई. इसके साथ ही गैंग्रीन से पूरी टांग सड़ गई. सेप्सिस ने पूरे शरीर को जकड़ लिया. मरीज की किडनी फेल हो गई और उसकी हृदय की धड़कन मात्र 40 तक गिर गई थी. ऐसे में मरीज जब मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जिससे
कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन ( CTVS) डॉ. सुशील सिंघल ने बताया कि बुजुर्ग किसान राम बाबू की हालत की वजह से परिजन बेहद दुखी थे. परिजन जहां भी उन्हें इलाज के लिए लेकर गए. वहां पर यही कहकर लौटा दिया गया कि मरीज को बचाना नामुमकिन है. परिजन को कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी. वे हताश होकर आखिर में एसएन मेडिकल कॉलेज में उम्मीद लेकर आए. तब मरीज बुजुर्ग रामबाबू की हालत बेहद नाजुक थी. लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने उनका उपचार शुरू किया और सर्जरी करना तय किया. डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत दो आपातकालीन सर्जरी की तो मरीज की हालत में सुधार हुआ.

पहली सर्जरी: गैंग्रीन से ग्रसित टिशू को हटाकर सेप्सिस का इलाज किया.
दूसरी सर्जरी: बाईं टांग से रक्त वाहिनी लेकर दाईं टांग में कृत्रिम नस (आर्टिफिशियल कंड्यूट) के जरिए बाईपास (फेमोरो-फेमोरल क्रॉसओवर बायपास) बनाया गया. जिससे रक्त प्रवाह पुनः सुचारू हुआ.
SNMC News: असाधारण टीमवर्क से मिला जीवनदान (Extraordinary teamwork saved life)
इस दुर्लभ ऑपरेशन को सफल बनाने में एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई. सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत लवानिया का विशेष मार्गदर्शन मिला.
सर्जरी टीम: कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन डॉ. सुशील सिंघल ( CTVS), डॉ. पुनीत, डॉ. आकाश, डॉ. सौरभ.
एनेस्थीसिया विशेषज्ञ: डॉ. अर्चना, डॉ. सुप्रिया, डॉ. मंजीरी, डॉ अनुभव , डॉ रोहन
सहायक स्टाफ: सचिन, मोनू
SNMC News: खुशी में निकले परिजन के आंसू (Tears of joy flowed from the family)
परिजन ने जब बुजुर्ग को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना रहा. परिजन को बुजुर्ग के बचने की कोई उम्मीद नहीं थी. अब वे स्वस्थ हैं. अपने परिवार के साथ जीवन का आनंद ले रहा है. इसलिए, परिजनों की आंखों में खुशी की आंसू छलक आए.
SNMC News: गंभीर मरीजों को बेहतरीन इलाज और जीवनदान (Excellent treatment and life saving for critically ill patients)
एसएन मेडिकल कॉलज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अब एसएन मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स अत्यंत जटिल सर्जरी भी सफलतापूर्वक कर रहे हैं. जिससे यहां पर आने वाले गंभीर मरीजों को बेहतरीन इलाज और जीवनदान मिल रहा है. आगे आने वाले दिनों में एसएन मेडिकल कॉलेज में गंभीर मरीजों के उपचार की अन्य सुवधिाएं मिलने लगेंगी.