SNMC News: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में दूरबीन से एक मरीज की इंगुइनल हार्निया का ऑपरेशन किया गया है. मरीज तीन माह से परेशान था. जब एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में आया तो उसकी जांच के बाद सर्जरी की गई. जिसके बाद मरीज की हालत में सुधार है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC News: एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने 68 वर्षीय मरीज का दूरबीन विधि से दोनों ओर के इंगुइनल हर्निया का सफल ऑपरेशन किया है. मरीज तीन माह से गुर्दा क्षेत्र में भारी सूजन से परेशान था. सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं. सर्जरी के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
बता दें कि 68 वर्षीय मरीज गनेशी पेठा कारखाने में भारी वजन उठाने का काम करता है. तीन माह से उन्हें ग्रोइन (वृक्क या गुर्दा) क्षेत्र में पसलियों के नीचे भारी दर्द हो रहा था. मरीज जब SNMC के सर्जरी विभाग में आया था तो उसकी जांच की. जिसमें दोनों ओर इंगुइनल हर्निया होने की पुष्टि हुई. जिसका सिर्फ ऑपरेशन ही इलाज है.
एसएनएमसी के वरिष्ठ सर्जन प्रो.जेपीएस शाक्य के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने मरीज की सर्जरी की. प्रो. जेपीएस शाक्य ने बताया कि सर्जरी में बेहद कम दर्द, कम खून बहाव के साथ ही सर्जरी के बाद तेज रिकवरी होती है. ओपन सर्जरी में बड़ा चीरा लगाया जाता है. इसकी रिकवरी में 4-5 महीने लग सकते हैं. सर्जरी के बाद भारी वजन नहीं उठा सकते हैं.
जूनियरों के साथ किया ऑपरेशन
प्रो.जेपीएस शाक्य ने बताया कि सर्जरी में सीनियर और जूनियर रेजीडेंट्स भी साथ में रखे. टीम में एसआर डॉ.फराज खान, जेआर डॉ. चंद्रजीत, जेआर डॉ.शिव कुमार, जेआर डॉ.संत बहादुर यादव, जेआर डॉ.प्रियंवदा, जेआर डॉ.नमन, एनेस्थीसिया टीम में डॉ.सुप्रिया, जेआर डॉ.अनुभव, जेआर डॉ.अभिषेक, डॉ.कीर्ति शामिल रहे.