आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज (Sarojini Naidu Medical College, Agra) के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया. जिसमें रक्तदाताओं का सम्मान किया. (SNMC News) ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की एचओडी डॉ. नीतू चौहान ने बताया कि एक साल में ब्लड की 12600 यूनिट मिली हैं. इसके साथ ही एसएनएमसी की ब्लड बैंक से बिना डोनर के 40 प्रतिशत मरीजों को ब्लड दिया गया है.

बता दें कि एसएनएमसी में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र में सहयोग करने वाली 45 संस्थाओं और निरंतर रक्त दान करने वाले 10 डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. एसएनएमसी (SNMC News) में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. एसपी सिंह बघेल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला. एसएनएमसी की ओर से समाज सेवी संस्थाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रक्तदान शिविर लगाने तथा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता करने की अपील की. एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महादान है. जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है. समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमे रक्तदान करना चाहिए.

SNMC News: इन चिकित्सक को सम्मानित किया गया (These doctors were honored)
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने रक्तदान में अइहम भूमिका निभाने वाले डॉ. केएस दिनकर, डॉ विकास गुप्ता, डॉ अंकुश गुप्ता, डॉ अखिल प्रताप सिंह,डॉ सलोनी सिंह बघेल, डॉ पंकज कुमार, डॉ मधु नायक, डॉ अजीत चाहर, डॉ अंकुर गोयल, डॉ आरती अग्रवाल, डॉ सपना गोयल को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह व संकाय सदस्य व छात्रगण उपस्थित रहे.
1 Comment
DanielMam
Fine news for all us