SNMC News: एसएस विंग की पांचवीं मंजिल पर एडवांस कैथ लैब बनी है. जहां पर आगरा और आसपास के जिलों से आने वाले हार्ट के मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की जा रही हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज (Sarojini Naidu Medical College) की सुपर स्पेशियलिटी (Super Specialty) विंग में जल्द ही कॉर्निया, किडनी, कॉर्डियोथोरेसिक वस्कुलर सर्जरी और हार्ट की सर्जरी होने लगेगी. उप्र की चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण (DG Medical Education and Training IAS Kinjal Singh) की महानिदेशक किंजल सिंह ने शुक्रवार दोपहर एसएस विंग में चार मॉडयूलर ओपरेशन थियेटर ओटी का शुभारंभ किया. ये चार ओटी करीब तीन करोड रुपये में बनाकर तैयार हुई है.
एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana) से 2019 में 8 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग का काम शुरू हुआ था, जो करीब 200 करोड़ की लागत से सन 2023 में बनकर तैयार हुई. जिसके बाद जुलाई 2023 में एसएस विंग में ओपीडी शुरू की गई. एसएस विंग की आठ मंजिला बिल्डिंग में हार्ट सर्जरी के लिए मॉड्यूलर ओटी, आईसीयू और कैथ लैब स्थापित हैं. 27 जनवरी 2025 को एसएस विंग में कैथ लैब का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया था.एसएस विंग की पांचवीं मंजिल पर एडवांस कैथ लैब बनी है. जहां पर आगरा और आसपास के जिलों से आने वाले हार्ट के मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की जा रही हैं. अब तक 30 मरीज यहां की सुविधा का लाभ ले चुके हैं.

SNMC News: जरूरी मशीन और उपकरण जल्द आएंगे (Necessary machines and equipment will come soon)
एसएस विंग में मॉड्यूलर ओटी के शुभारंभ के अवसर पर उप्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया कि एसएस विंग में तीन करोड रुपये की लागत से मॉड्यूलर ओटी बनाई गई हैं. जिससे अब जल्द ही आगरा में कॉर्निया, किडनी और हार्ट टांसप्लांट भी होने लगेंगे. जिससे आगरा और आसपास के जिलों के अलग अलग बीमारी से जूझ रहे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. जल्द ही मॉड्यूलर ओटी के लिए जो जरूरी उपकरण हैं. वे भी आ जाएंगे. इसमें अब देरी नहीं होगी.
SNMC News: मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं (Patients will get better facilities)
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि महानिदेशक ने एसएस विंग की मॉड्यूलर ओटी का शुभारंभ किया है. मॉड्यूलर ओटी में मॉड्यूलर ओटी के शुभारंभ से जल्द ही यहां पर हार्ट की सर्जरी, कॉर्नियां ट्रांस प्लांट और अन्य आर्गन ट्रांसप्लांट शुरू किए जाएंगे.