आगरा, उत्तर प्रदेश.
SNMC News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (Sarojini Naidu Medical College Agra) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स सोसाइटी (Uttar Pradesh State AIDS Society) की स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी (State Reference Laboratory) की ओर से एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें आगरा के साथ ही मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी और हाथरस जिले के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित 25 केंद्रों के सभी आईसीटीसी व पीपीटीसीटी, HIV टेस्टिंग लैब पर कार्यरत लैब तकनीशियन्स से प्रतिभाग किया.
बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रशांत गुप्ता और माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल ने किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के माध्यम से प्रशिक्षण देकर प्रतिभागियों दिया गया है. अब उन्हें क्रियान्वयन करना है. जिससे समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. विभाग में किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना की. इसके साथ ही प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.

SNMC News: NACO testing strategies की जानकारी दी (NACO testing strategies were informed)
वर्कशॉप की प्रभारी अधिकारी डॉ. आरती अग्रवाल ने बताया कि वर्कशॉप में सभी केंद्रों को HIV पॉजिटिव मां के बच्चों की Early Infant Diagnosis Testing व गाइडलाइन के बारे अवगत कराया गया. इसके तहत EID testing के सेंपल कलेक्शन, सैंपल की SOCH पोर्टल (Strengthening Overall Care for HIV beneficiaries) पर एंट्री समेत अन्य की जानकारी दी गई है. ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की एचओडी डॉ.नीतू चौहान ने बताया कि वर्कशॉप में एचआईवी लैब के NACO के testing strategies के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में NIB लैब नोएडा (NRL Lab), AIIMS दिल्ली (EID testing lab), NARI पुणे (Apex lab) के बारे में भी बताया गया. उनके कार्य योगदान के बारे चर्चा की गई.
SNMC News: इनका भी रहा योगदान
एसएनएमसी की मीडिया प्रभारी डॉ प्रीति भारद्वाज ने बताया कि एक दिवसीय वर्कशॉप में डॉ. रेनू अग्रवाल, डॉ. विकास कुमार, डॉ. प्रज्ञा शाक्य, डॉ. पारुल गर्ग, डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ गीतू सिंह, सपना, अंकिता सोनी, बंटी सिंह चाहर, प्रकाश गौतम, देवेश, रविंद्र समेत ने योगदान किया.