आगरा.
आयुष विभाग की ओर से पिनाहट ब्लॉक के महापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को योग शिविर आयोजित किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. योग शिविर में आयुष योग प्रशिक्षक धर्मेंन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को योगासन सिखाए. उन्हें बताया कि, योग से सभी रोगों को दूर किया जा सकता है. इसलिए योग जरूर करें.
आयुष योग प्रशिक्षक धर्मेंन्द्र कुमार ने बताया कि, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा करकोली और आयुष विभाग की ओर से पिनाहट विकास खंड के प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूल महापुर, बसई अरेला में गुरुवार को योग शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों को योग प्रशिक्षण दिया गया और योग करने के लाभ बताए.
आयुष योग प्रशिक्षक धर्मेंन्द्र कुमार ने बताया कि, आगरा के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ जेके राना के निर्देशन पर योग जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. जिससे जनमानस तक योग को पहुंचाया जा सके. योग के लाभ सभी जानें. योगासन करें. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुनील मिश्रा, शरीफ समेत अन्य शिक्षक मौज़ूद रहे.