हमें गर्मी में अपनी स्किन का बेहद ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि, बढ़ते तापमान, धूल और धूप का सीधा असर हमारे चेहरे की नाजुक त्वचा पर पड़ता है. गर्मी में चेहरे की नाजुक त्वचा का लाल होना, डार्क पैचेस, स्किन टैन, सनबर्न और पिंपल्स जैसी परेशानी होती हैं. इसलिए गर्मियों के लिए हमें खास स्किन केयर रूटीन सेट करना चाहिए. तीन ऐसे आसान हर्बल फेसवॉश (Herbal Face Wash) हैं. जिनकी मदद से आप अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं. ये तीन 3 हर्बल फेस वॉश गर्मियों में आपके लिए ज्यादा फायदेमंद (face wash for summer season) हैं.
यूं बनाएं मिंट फेश वॉश (Mint face wash)

गर्मियों में पुदीना से बना फेश वॉश सबसे फायदेमंद होता है. क्योंकि, पुदीना एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसलिए मिंट फेश वॉश से स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं. गर्मी में यह फेश वॉश त्वचा को ठंडक पहुंचाता है. फिर एक्ने की समस्या भी कम होती है. स्किन को भी अंदर से सेहतमंद बनाता है. मिंट फेश वॉश बनाने के लिए पुदीने की ताजा पत्तियां लेकर पीस लें. उसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं. इस मिश्रण में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं. जब गाढ़ा पेस्ट बन जाए तो उसे अपने चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के 30 मिनट बाद फिर चेहरा साफ कर लें.
यूं बनाएं एलोवेरा फेश वॉश (Aloe vera face wash)

दरअसल, एलोवेरा हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर है. इससे ही स्किन में अंदर से चमक आती है. एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीफंगल गुण होते हैं. जो, स्किन की क्लीनजिंग में मदद करता है. जो अंदर से स्किन सेल्स को हाइड्रेट करता है. एलोवेरा की वजह से त्वचा पर धूप और धूल का असर कम होता है. सनबर्म भी कम होती है. इसके साथ ही रेडनेस और सूजन भी नहीं आती है. इसलिए गर्मियों में एलोवेरा फेश वॉश करें. एलोवेरा का फेस वॉश बनाने के लिए एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालकर उसमें एक छोटी चम्मच बेसन मिलाएं. इस मिश्रण में पानी डाल कर सही से मिलाकर फिर चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट लगाकर छोड़ दें और फिर चेहरा साफ पानी से धो लें.
यूं बनाए दही-नीम फेश वॉश (Neem curd face wash)

दही त्वचा पर ठंडक पहुंचाता है. नीम का एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन का इंफेक्शन कम करने में मदद करता है. जब दही और नीम का पेस्ट चेहरे पर लगाएं तो दाग-धब्बे कम होते हैं. इसके साथ ही दही और नीम का फेस वॉश चेहरे पर लगाने से सरबर्न और चेहरे की रेडनेस भी कम होती है. दही और नीम का फेश वॉश बनाने के लिए पहले नीम की ताजी पत्तियां लेकर पीस लें. एक कटोरी में नीम की यही पत्तियां लें. उसमें दही मिलाएं. इसके बाद इस मिश्रण में थोड़ा शहद डालें. इस मिश्रण को फेंटें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. करीब 20 मिनट तक चेहरे पर यह पेस्ट लगाएं और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धोएं.