मुम्बई.
Sushmita Sen Heart Attack: बॉलीवुड की अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से जुड़ी एक बड़ी है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन को हाल में ही हार्ट अटैक आया था. इसकी जानकारी अभिनेत्री ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. हार्ट अटैक की वजह से सुष्मिता की एंजियोप्लास्टी (angioplasty) हुई है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Heart Attack) का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अभिनेत्री की हेल्थ को लेकर उनके फैंस बेहद चिंतित हैं. हर कोई यह बात जानना चाहता है कि आखिर अब एक्ट्रेस की हालत कैसी है.
सुष्मिता सेन ने पोस्ट में लिखी ये बात
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इंस्ट्राग्राम पर अपने पिता के साथ एक फोटो पोस्ट की. इस पोस्ट के जिसके जरिए सुष्मिता ने हार्ट अटैक आने की जानकारी दी. अभिनेत्री सुष्मिता ने लिखा कि, मेरे पिता सुबीर सेन के कुछ शब्द अपने दिलको हमेशा खुश और साहसी रखें. क्योंकि, जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो यह आपके आपके साथ खड़ा रहेगा. शोना. अभिनेत्री ने लिखा कि, कुछ दिनों पहले मुझे हार्ट अटैक आया था. एंजियोप्लास्टी हो गई है. मेरे दिल में स्टेंट लग गए हैं. सबसे जरूरी बात यह कि, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने इस बात की पुष्टि कि मेरा दिल बहुत बड़ा है.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का पोस्ट
सुष्मिता सेन ने शुभचिंतक और फैंस को दिया धन्यवाद
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने उनकी मदद के लिए शुभचिंतक और फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा कि, बहुत से लोगों को मेरी सही समय पर मदद करने और साथ देने के लिए धन्यवाद. लेकिन, मैं यह किसी दूसरे पोस्ट में करूंगी. यह पोस्ट सिर्फ आपको मेरे शुभचिंतकों और प्रियजनों को यह खुशखबरी देने का है. अब सब ठीक है. और मैं फिर से जिंदगी जीने को तैयार हूं.
सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. अभिनेत्री तब्बू ने लिखा है कि, तुम्हें बहुत सारा प्यार सुपर गर्ल. इसके साथ ही मुनमुन दत्ता ने भी सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा है कि, आप एक मजबूत, सुंदर, कीमती और प्रेरणादायक महिला हैं और आप हर दिन ऐसा साबित करती हैं. आपको ढ़ेर सारा प्यार, ताकत और शुभकामनाएं भेज रही हूं.