SWC UPIMA Agra-2025: आईएमए की आगरा शाखा की ओर से दो दिवसीय थर्ड एसडब्लूसी यूपी आईएमए आगरा 2025 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें यूपी के डॉक्टर्स जुटेंगे.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
SWC UPIMA Agra-2025: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की आगरा शाखा की ओर से दो दिवसीय एसडब्लूसी यूपी आईएमए आगरा 2025 आयोजित की जा रही है. जिसमें आईएमए से जुडे उत्तर प्रदेश के डॉक्टर्स आगरा में जुटेंगे. जो जटिल रोगों की रोकथाम, कारण, इलाज और आधुनिक तकनीकों पर मंथन करेंगे. यह जानकारी बुधवार को एक होटल में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वाईबी अग्रवाल ने दी. यह कार्यक्रम 30 और 31 अगस्त 2025 को फतेहाबाद रोड स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आयोजित किया जाएगा.
यह रहे पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित
थर्ड एसडब्लूसी यूपी आईएमए आगरा 2025 के पोस्टर विमोचन समारोह में ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वाईबी अग्रवाल, डॉ. शरद गुप्ता, आईएमए आगरा अध्यक्ष डॉ अनूप दीक्षित, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मुकेश गोयल, आईएमए आगरा सचिव डॉ रजनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश भारद्वाज, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक मित्तल और को-चेयरमैन साइंटिफिक कमेटी व मीडिया प्रवक्ता डॉ. अनुपम गुप्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन आईएमए इलेक्ट अध्यक्ष डॉक्टर पंकज नगाइच ने किया. पोस्टर विमोचन समारोह में डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. अमोद शंकर, डॉ. करण रावत मौजूद रहे.
SWC UPIMA Agra-2025: मुख्य अतिथि-विशिष्ट अतिथि
मीडिया प्रवक्ता डॉ. अनुपम गुप्ता ने बताया कि 30 अगस्त को शाम 5 बजे से प्री-एसडब्लूसी सीएमई का आयोजित होगी. जिसमें मुख्य अतिथि एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, विशिष्ट अतिथि आईएमए नेशनल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके अग्रवाल, फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार गोयल शामिल, वरिष्ठ उद्यमी डॉ. रंजना बंसल उपस्थित रहेंगी. अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 9 बजे ओरियंटेशन होगा. इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग होगी. जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
इन तकनीक और बीमारियों पर होगी चर्चा
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों को आईवीएफ तकनीक, हृदय रोग, जॉइंट रिप्लेसमेंट, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कैंसर और स्पाइन संबंधित बीमारियों पर आधुनिक उपचार एवं रोकथाम पर चर्चा के साथ ही जानकारी दी जाएगी.
कार्यक्रम में ये मुख्य वक्ता रहेंगे
- डॉ. रजनी पचौरी (आईवीएफ विशेषज्ञ)
- डॉ. शिव चौधरी (कार्डियक सर्जरी विशेषज्ञ)
- डॉ. मनीष शर्मा (कार्डियक रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. मेघल गोयल (हिप एंड नी रोबोटिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन)
- डॉ. मुदित खुराना (नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ)
- डॉ. विकास मित्तल (लेप्रोस्कोपिक सर्जन)
- डॉ. देवाशीष शर्मा (स्पाइन रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. अनिमेष गुप्ता (कैंसर रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. अभिनव आगहरी (न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ)
- डॉ. अरुण गुप्ता (नी रिप्लेसमेंट सर्जन)