Fake Drug Syndicate: आगरा नकली दवा और अवैध दवा की मंडी है. यहां पर दवाओं से पहले नकली घी, तेल, मोबिल ऑयल, आटो पार्ट्स, कपड़े, जूते, खाद, सर्जिकल सामान की फैक्ट्री भी पकड़ जा चुकी हैं. कार्रवाई और एफआईआर के बाद भी आगरा में अवैध कारोबार पर ब्रेक नहीं लग रहा है.
