फतेहपुर सीकरी के पंच महल में योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी धर्म के हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. योग सेहत और सलामती की गोल्डन की है. योगा पूरी दुनियां की मानवता के लिए, इंसानियत के सौहदर्य, स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए बेहतरीन गिफ्ट है.
