Gescon 2025: जीरीएटिक सोसायटी ऑफ इंडिया व आगरा डायबिटिक फोरम की ओर से 38 वीं नेशनल कांफ्रेंस जेसीकॉन 2025 आयोजित की जा रही हे. जिसमें 500 से…
RSSDI UPCON 2025 आयोजन के साइंटिफिक सचिव डॉ. सुनील बंसल ने बताया कि पिछले एक वर्ष में काफी मेहनत से उच्च स्तरीय साइंटिफिक प्रोग्राम तैयार किया है. जिसे सुनने के लिए यूपी डॉक्टर्स आगरा में आए हैं. अधिवेशन के आयोजन अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ हैं और संरक्षक प्रोफेसर एके गुप्ता और प्रोफेसर डीके हाजरा हैं.
टाइप 2 डायबिटीज का औपचारिक रूप से निदान हो सकता है. मगर, तब तक रोगी का मस्तिष्क क्षतिग्रस्त हो चुका होता है. इसलिए डायबिटीज से रोगी के मस्तिष्क में होने वाले परिवर्तनों का पता लगाने पर तत्काल उसके उपचार शुरू कराएं.
