UP News: आगरा में नारकोटिक्स टीम तीन दिन से डेरा डाले है. मगर, नशीली और अवैध दवा कारोबार में थोक दवा विक्रेता का नाम सामने आया है. अभी तक नारकोटिक्स टीम के हत्थे आरोपी नहीं चढ़ा है. आगरा में आगरा में नकली, नशे या अवैध दवाओं के सिलसिले में पहले ही दूसरे राज्यों की पुलिस…
UP News: आगरा में अवैध और नशीली दवाओं की मंडी बन गया है. आगरा में नकली दवाओं के कई बड़े रैकेट उजागर हुए. जिनके अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ. बीते दस साल की बात करें तो आगरा में 260 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध, नशीली दवाएं जब्त की जा चुकी हैं.
UP News: सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स विभाग की टीम ने आगरा में शनिवार को नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा था. जो आगरा से बरेली जाना था. नशीली दवाओं के साथ ही ऑटो से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. जिससे आगरा के दवा कारोबार में खलबली मची हुई है.
