World Pneumonia Day: निमोनिया में लापरवाही बरतने पर जान भी जा सकती है. आज की बात करें तो बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए टीकाकरण भी आ चुके हैं. प्रत्येक बच्चे को लगवाएं पीसीवी का टीका जरूर लगवाना चाहिए. बदलते मौसम में इससे बचाव करने की बेहद जरूरत है.
मां के दूध में कैल्शियम के साथ तमाम विटामिन और मिनरल होते हैं. जो नवजात या शिशु के की सेहत के लिए बेहद जरूरी होते हैं. स्तनपान से जहां महिलाओं को मातृत्व की सुखद अनुभूति होती है. तो उनके दूध से शिशु को एंटीबॉडीज मिलती हैं. जो इम्युनिटी बूस्टर होती हैं.
