Agra News: आगरा में नौ जुलाई से नौ अगस्त तक ‘विटामिन-ए’ सम्पूरण कार्यक्रम अभियान चलेगा. जिसमें नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी. जिससे बच्चों में रतौंधी, नेत्र रोग और प्रतिरक्षा प्रणाली को सुरक्षा कवच मिल सके.
भारत में ग्लूकोमा से 12 लाख लोग पीड़ित हैं. जबकि, विश्व में 45 लाख है. WHO हर साल 12 मार्च को जागरूकता के वर्ल्ड ग्लूकोमा दिवस और 12 से 18 मार्च तक वर्ल्ड ग्लूकोमा सप्ताह मनाता है. ग्लूकोमा तीन प्रकार है. ओपन एंगल ग्लूकोमा, एंगल क्लोजर ग्लूकोमा और नॉर्मल.टेंशन ग्लूकोमा है.