World Contraception Day: शादी के दो साल बाद पहले बच्चे को जन्म दें. पहले और दूसरे बच्चे में 3 साल का अंतर होना चाहिए. जिससे मां और बच्चे की सेहत बेहतर रहेगी.
शगुन किट में एक शीशा, कंघी, कुछ रुमाल और तौलिये के साथ ही सामान्य भाषा में गर्भनिरोधक से जुड़े सवाल.जवाब भी होते हैं. उन्होंने कहा कि, आशा कार्यकर्ता शगुन किट नवविवाहिता को देती हैं.
आगरा शहर में आठ मास्टर कोच ही परिवार नियोजन के उपायों को बेहतर तरीके से समुदाय तक पहुंचाने में आशाओं और स्टाफ की मदद करेंगे. बैछक में प्ले ग्राउंड रणनीति पर भी चर्चा हुई. इसके लिए पांच शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को चयनित किया है.