दूध वाली चाय के हर कप में 40 मिलीग्राम कैफीन होता है. इसलिए, जो लोग बहुत ज्यादा चाय पीने के शौकीन होते हैं. वो जाने अनजाने में कैफीन के आदी हो जाते हैं. इससे ही ऐसे लोग किसी काम में फोकस नहीं कर पाते हैं.
हम वजन की बात करें तो यूपी के बच्चे ज्यादा हट्टे-कट्टे हैं. यानी यूपी के बच्चे हेल्दी हैं. उनका वजन सही है. जबकि, यूपी के बच्चों की तुलना में बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों के बच्चों का वजन कम है.