Agra में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में भारत के साथ ही कनाडा, श्रीलंका, बंगलादेश, दुबई यूएस, इटली समेत अन्य देशों से 1200 ईएनटी विशेषज्ञ शामिल होंगे. जिसमें दूरबीन विधि से कान की लाइव एडवांस सर्जरी के साथ विशेषज्ञ करेंगे चर्चा. कांफ्रेंस में 300 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे.
