Taj Half Marathon 2025: आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ताज हॉफ मैराथन में रविवार सुबह 3000 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग यिका. जिसमें सात साल के बच्चों से लेकर 74 साल तक के बुजुर्ग शामिल रहे. जगह-जगह ढोल नगाड़े से उत्साहवर्धन किया गया तो भारत की शान तिरंगा भी लहराया गया.
