UP News: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में पीआईसीयू-एनआईसीयू में भी जीवन रक्षक उपकरण बढ़ेंगे. एसएनएमसी प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. जिससे मदर नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट में गंभीर बीमार शिशु के साथ मां भी हर सकेंगी.
अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट विभाग और रेडियोडायग्नोसिस विभाग अब एआई सॉफ्टवेयर में लंग्स की बीमारी से जुड़े 50 मरीजों का डाटा अपलोड करके स्टडी कर रहा है.