SNMC Agra: आगरा और आसपास जिलों के कैंसर मरीज अब एसएनएमसी की कैंसर यूनिट में बेहतर उपचार करा सकेंगे. उन्हें सिकाई के लिए जयपुर, दिल्ली, लखनऊ और अन्य शहर नहीं भटकना नहीं जाना पड़ेगा.
SNMC Agra: मरीजों की केजीएमयू लखनऊ की तरह ही नॉमिनल चार्ज पर एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की जाएगी. यहां पर आने वाले मरीजों की छह हजार रुपये में एंजियोग्राफी और 75 से 80 हजार रुपये में एंजियोप्लास्टी हो सकेगी.