Dengue In Monsoon: बारिश में डेंगू ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के साथ ही आगरा में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ रही है. जिले में दो बच्चियों की मौत से खलबली मची हुई है. उसी गांव में सात और डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं.
Dengue In Monsoon: आगरा में डेंगू की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं. चार दिन में बुखार आने से बच्ची और किशोरी की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का सर्वे किया तो बुखार के 28 नए मरीज मिले हैं. जिनकी भी डेंगू की जांच कराई गई है.