RNA Therapy: दिल्ली एम्स बायोटेक्नोलाजी के डॉक्टर्स ने दावा किया है कि डेंगू को लेकर पहली बार इस तरह का शोध हुआ है. जिससे आगे चलकर डेंगू के इलाज के लिए आरएनए थेरेपी (RNA Therapy) विकसित करने में मदद मिल सकती है.
IIT कानपुर के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की मेहनत का सफल परिणाम डेंगू की जांच किट है. जो, 20 मिनट में डेंगू की जांच का सही परिणाम दे सकती है. अब IIT कानपुर की ओर से इस डेंगू किट के लाइसेंस के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन में आवेदन करेगा.