Mathura News: मथुरा में डायरिया के प्रति जन जागरूकता के लिए वर्ल्ड ओआरएस डे मनाया गया. डायरिया रोको अभियान में पीएसआई इंडिया व केनव्यू ने सहयोग किया.
मां के दूध में कैल्शियम के साथ तमाम विटामिन और मिनरल होते हैं. जो नवजात या शिशु के की सेहत के लिए बेहद जरूरी होते हैं. स्तनपान से जहां महिलाओं को मातृत्व की सुखद अनुभूति होती है. तो उनके दूध से शिशु को एंटीबॉडीज मिलती हैं. जो इम्युनिटी बूस्टर होती हैं.
