UP News: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में सोमवार को बच्चे की मौत पर हंगामा हुआ. तीमारदारों ने आरोप लगाया कि इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की मौत हुई है.
देश में चाट-पकौड़ी, बेढ़ई, कचौड़ी, जलेबी, परांठे, मंगोड़े ,भल्ला, टिकिया, ब्रेड पकोड़ा खाने का चलन खूब बढ़ा है. ये सब तेल में बनते हैं. जो तेजी से मोटापा बढ़ाते हैं. इनके साथ फास्ट फूड जैसे बर्गर, मोमोज, चाऊमीन, वेजिटेबल रोल, पास्ता भी फैट बढ़ाते हैं.