अक्सर करके गर्मियों में हाथ और कंधों पर टॉप स्लीव्स, कलाई पर घडी का निशान या किसी बैंड वाली जगह का रंग अलग हो जाता है. दो रंग का हाथ और कंधा बुरा लगता है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पांच घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो बाजू एक रंग की ही रखेंगे.
देश में भीषण गर्मी और लू हीट वेव चल रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है. आए दिन बढ़ रहे तापमान से पशु, पक्षी और मानव का हाल बेहाल है. हीट वेव से बचाने में ये आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स बहुत कारगर हैं.