ISOCON-2024: यूपी में पहली बार तीन दिवसीय 32वीं इंडियन सोसायटी ऑफ ऑटोलॉजी की वार्षिक राष्ट्रीय कार्यशाला आगरा सपन्न हुई. जिसमें 300 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए. कार्याशाला में 1200 से अधिक ईएनटी विशेषज्ञ आए. जिन्होंने कान की बीमारियों, नई तकनीक व इलाज पर मंथन किया.
