सोनीपत में 25 फीसदी लोग हर रोज बाहरी खाद्य पदार्थ खाते हैं. 85 फीसदी सुबह के समय स्नैक लेना पसंद करते हैं. जबकि, विशाखापत्तनम में 60 फीसदी लोग सप्ताह में एक बार बाहर बना खाना खाते हैं.
दिल्ली एम्स की एक रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. देश में लोगों का बीएमआई सही है. मगर, कोरोना के बाद से लोगों में मोटापा बढ़ा है. पेट पर चर्बी जमा होने से पेट गोल होकर आगे निकल आया है. जो, लिवर, किडनी और दिल की सेहत के लिए सही नहीं है.
देश में चाट-पकौड़ी, बेढ़ई, कचौड़ी, जलेबी, परांठे, मंगोड़े ,भल्ला, टिकिया, ब्रेड पकोड़ा खाने का चलन खूब बढ़ा है. ये सब तेल में बनते हैं. जो तेजी से मोटापा बढ़ाते हैं. इनके साथ फास्ट फूड जैसे बर्गर, मोमोज, चाऊमीन, वेजिटेबल रोल, पास्ता भी फैट बढ़ाते हैं.