मैच के दौरान ही किन्वेन झेंग का पीरियड्स (मासिक धर्म) आ गया. जिससे वो अपना सामान्य खेल भी नहीं खेल सकीं. मैच के दौरान पीरियड्स (मासिक धर्म) आने पर महिला खिलाड़ियों की जुबानी, उनकी ही कहानी को लेकर हाल में एक रिपोर्ट जारी हुई.
सन 1922 में सोवियत संघ ने नेशनल पॉलिसी में कुछ सेक्टर्स में पीरियड लीव देना शुरू कर दिया था. इंडोनेशिया में पीरियड्स लीव की शुरुआत सन 1948 में हुई थी. इसके बाद तमाम देश में महिलाओं का दर्द समझकर पीरियड्स लीव देने का प्रावधान किया है. जिसकी वजह से आज ऑस्ट्रेलिया, चीन, रूस, ब्रिटेन, ताइवान,…