आगरा.
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत ताजनगरी में बुधवार को 74 चिकित्सा इकाइयों पर गर्भवती का परीक्षण किया गया. जिसमें चिकित्सकों ने महिलाओं के एएनसी परीक्षण किए. उनके हीमोग्लोबिन, बीपी की जांच, गर्भवती महिलाओं की लम्बाई और वजन, तापमान, पेशाब और शुगर समेत अन्य जांच की गईं. इसके साथ ही महिलाओं को सुरक्षित…
, पीएमएसएमए दिवस में गर्भवती की प्रसव पूर्व हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन जांच, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, सिफ़लिस, वजन, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांच की मुफ्त होती हैं. इसके साथ ही टिटनेस,.डिप्थीरिया, आयरन, कैल्शियम एवं आवश्यक दवाएं मुफ्त दी जा जाती हैं.