Air Pollution In Delhi NCR AQI Latest Update भले ही दिल्ली और एनसीआर की हवा अभी साफ बनी हुई है. मगर, पंजाब में जलाई जा रही पराली जलाने के धुएं से जल्द ही वायु प्रदूषण बढ़ने लगेगा.
देश के टॉप फाइव प्रदूषित शहरों की बात करें तो उसमें आगरा पांचवे पायदान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा की आबोहवा भी अब सांस लेने लायक नहीं है. औसत वार्षिक पीएम 2.5 का स्तर 107 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक है, यह मानक से 21 गुना अधिक है.