Rajasthan Dengue: राजस्थान के कई जिलों में डेंगू का खतरा बढ़ रहा है. दौसा में लेडी डॉक्टर की डेंगू से मौत हो गई. जयपुर में इलाज के दौरान डॉक्टर की मौत हुई है.
राजस्थान की राजधानी में स्थित एसएमएस अस्पताल में फ्री की घोषणा के बाद भी मरीजों काे प्राइवेट अस्पतालों में पैसे देकर जांचें करानी पड़ रही हैं. इसकी वजह यह है कि, फ्री जांच होने से मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसके साथ ही हर कोई छोटी से बडी बीमारी में CT-MRI करा रहा है.