हार्ट अटैक के बाद पहली बार रैंप पर सुष्मिता सेन उतरीं तो सभी देखते रह गए. कार्यक्रम में लोगों ने खास अंदाज में अभिनेत्री सुष्मिता सेन का वैलकम किया. सुष्मिता माइनर हार्ट अटैक का शिकार हो गईं थीं. हालांकि अब सुष्मिता बिल्कुल ठीक हो गईं हैं. अब सुष्मिता काम पर लौट आई हैं.
