SMS Hospital: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में डॉक्टर्स का कैफेटेरिया बनेगा. जिमसें एक साथ 75 डॉक्टर्स बैठ सकेंगे. ये 24X7 खुला रहेगा.
राजस्थान की राजधानी में स्थित एसएमएस अस्पताल में फ्री की घोषणा के बाद भी मरीजों काे प्राइवेट अस्पतालों में पैसे देकर जांचें करानी पड़ रही हैं. इसकी वजह यह है कि, फ्री जांच होने से मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसके साथ ही हर कोई छोटी से बडी बीमारी में CT-MRI करा रहा है.